Jharkhand state sub junior badminton from 31 october: झारखंड स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 31 से धनबाद में

31 अक्तूबर से धनबाद में सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | October 28, 2025 11:05 PM

जमशेदपुर. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएसन व धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में 31 अक्तूबर से धनबाद में सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसमें अंडर 15 व अडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दो नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार जिन खिलाड़ियों के पास बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआइ) का आइडी है, वे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. प्रतियोगिता में एकल, युगल मिक्स युगल वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड सब जूनियर टीम का चयन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है