Jharkhand State Rifle Association Agm : झारखंड स्टेट राइफल एसो. का आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन (जेआरएसए) की वार्षिक आमसभा बैठक रविवार को संपन्न हुई.
जमशेदपुर. झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन (जेआरएसए) की वार्षिक आमसभा बैठक रविवार को संपन्न हुई. इस बैठक के दौरान जेआरएसए के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महासचिव उत्तमचंद, कोषाध्यक्ष मधुर अग्रवाल, मुख्य संरक्षक एके सेन, संरक्षक विकास सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार, और सचिव जयेश अमीन एवं नित्यानंद सिंह ने आधिकारिक तौर पर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की. यह प्लेटफॉर्म खिलाड़ियों को शूटिंग कैलेंडर, इवेंट और महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित वास्तविक समय के अपडेट से अवगत रखने के लिए बनाया गया है. बैठक में राज्य के हर जिले में निशानेबाजी खेल को शुरू करने व लोकप्रिय बनाने के लिए योजना बनायी गयी है. इसके तहत सभी जिले में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. झारखंड में पहली बार झारखंड राज्य ट्रैप शूटिंग चैंपियन का आयोजन होगा. फिलहाल इसकी तिथि व स्थान की घोषणा नहीं की गयी है. इसके अलावा नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के शैक्षिक कार्यक्रम का भी आयोजन पूरे राज्य में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
