Jharkhand state ranking table tennis championship concluded : जमशेदपुर की सानिया व रामगढ़ के शिवाजी बने स्टेट चैंपियन
Jharkhand state ranking table tennis championship concluded :
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीसरी झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गये सीनियर महिला एकल वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर की सानिया बनर्जी ने जमशेदपुर की ही अर्चिता डे को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में रामगढ़ के शिवाजी रॉय ने रांची के शत्रुंजय चक्रवर्ती को 4-0 से हराकर चैंपियन बने. अंडर-17 बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम के सौमिल महतो विजेता व हजारीबाग के अर्णव अग्रवाल उपविजेता बने. अंडर-17 बालिक वर्ग के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने गढ़वा की अंजलि कुमारी को 3-1 से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में भी अर्चिता डे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता. धनबाद की सृजनी चटर्जी उपविजेता रही. अंडर-19 बालक एकल वर्ग में गढ़वा के अनिल कुमार मेहता चैंपियन व नीतिश कुमार मेहता उपविजेता रहे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विवेक तुलस्यान (एमडी मेपल), समरजीत सिंह (सचिव, जेएसटीटीए), सौमेंद्र मंडल, प्रभाकर, कमलेश दुबे, दिनेश रक्षित व यूके चटर्जी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
