jharkhand state forest sports : शतरंज में जितेंद्र विजेता व आशीष बने उपविजेता

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से वन विभाग का का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By NESAR AHAMAD | September 20, 2025 9:50 PM

वन विभाग का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से वन विभाग का का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. शनिवार को हुए शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिंहभूम के जितेंद्र ब्राहम विजेता बने. वहीं, पलामू के आशीष कुमार दूसरे, रांची के सौरभ रंजन तीसरे, बोकारो के प्रियेश चौथे व दुमका के पंकज कुमार पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार ने झंडोत्तोलन और गुब्बारा उड़ाकर किया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर राज्य टीम का चयन किया जायेगा. जो, 12 नवंबर से देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. समारोह में पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) एसआर नटेश ने प्रतिभागियों को खेलों में अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उद्घाटन समारोह को छऊ नृत्य और नाट्य युग गुरुकुल की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने और भी रंगीन बना दिया. स्पोर्ट्स मीट में राज्यभर से आए छह जोनों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में कुल 57 स्पर्धाएं आयोजित हो रही है. विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतियोगिता के कुछ प्रमुख विजेताओं में 100 मीटर दौड़ में संजय कुमार साहा (दुमका), 400 मीटर ओपन वर्ग में संदीप कुमार मिश्रा (बोकारो) और 800 मीटर महिला वर्ग में पुष्पा कुमारी (गिरिडीह) का नाम शामिल है. वहीं, 1500 मीटर दौड़ में परमेश्वर रविदास (हजारीबाग) और गौरी शंकर (पलामू) ने विजयी प्रदर्शन किया. शॉट पुट प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सुकशी बड़िंग और पुरुष वर्ग में देव कुमार मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को मुख्य वन संरक्षक ने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिग्विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है