Jharkhand softball association agm: झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की एजीएम संपन्न

जमशेदपुर. झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक रविवार को साकची में संपन्न हई.

By NESAR AHAMAD | April 27, 2025 11:01 PM

जमशेदपुर. झारखंड सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा बैठक रविवार को साकची में संपन्न हई. इस बैठक में झारखंड के कुल 13 जिले के सदस्य शामिल हुए. बैठक में पूरे राज्य में इस खेल के विकास पर चर्चा की गयी. कोल्हान के तीनों जिले में इस खेल को विकसित करने के लिए अस्थाई कमेटी का भी गठन किया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी में अनिल चौबे (मुख्य संरक्षक), अजय शर्मा (अध्यक्ष), विजय सामद (सचिव), श्याम शर्मा (कोषाध्यक्ष) शामिल है. बैठक में राज्य एसोसिएशन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महासचिव बलराम कुमार तांती व अन्य लोग मौजूद थे. एजीएम में हर चार महीने के बाद टूर्नामेंट कराने का रोडमैप तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है