Jharkhand rollball team got third position at fedration cup : रोलबॉल फेडरेशन कप में झारखंड को तीसरा स्थान

जमशेदपुर. हरियाणा के कैथल में 2-4 जनवरी तक छठी रोलबॉल फेडरेशन कप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | January 8, 2026 10:40 PM

जमशेदपुर. हरियाणा के कैथल में 2-4 जनवरी तक छठी रोलबॉल फेडरेशन कप का आयोजन किया गया. हरियाणा रोलबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में शीर्ष आठ राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. राजस्थान विजेता व मध्य प्रदेश उपविजेता बना. झारखंड की टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ी टाटा रोलबॉल ट्रेनिंग सेंटर के थे. तीसरा स्थान हासिल करके लौटी झारखंड की टीम ने टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल चौधरी से मुलाकात की. मौके पर झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज यादव, कोच चंदेश्वर साहू, टाटा स्टील खेल विभाग के संजय मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है