कोरोना वैक्सीन लेने के कुछ देर बाद ही रूटीन कार्य में जुटी डॉ स्तुति, किये 2 ऑपरेशन

Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : चाईबासा सदर अस्पताल में अनुबंध पर तैनात डॉ स्तुति केडिया काे मंगलवार काे काेराेना का टीका लगा. टीका लगाने के महज 15 मिनट तक बनाये गये नियामुनासर वे डॉक्टराें की देखरेख में रही. इसके बाद वे अपनी रूटीन के कार्य में लग गयी. डॉ स्तुति केडिया गाइनिकॉलजिस्ट हैं. उन्हाेंने काेराेना के टीका लगाने के बाद 2 महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन भी किये. दोनों ही ऑपरेशन काफी देर तक चले. इस दाैरान लगातार वे खड़ी रही और मरीज पर बारीकी से नजर बनाये हुए थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 9:54 PM

Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, Jamshedpur News, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : चाईबासा सदर अस्पताल में अनुबंध पर तैनात डॉ स्तुति केडिया काे मंगलवार काे काेराेना का टीका लगा. टीका लगाने के महज 15 मिनट तक बनाये गये नियामुनासर वे डॉक्टराें की देखरेख में रही. इसके बाद वे अपनी रूटीन के कार्य में लग गयी. डॉ स्तुति केडिया गाइनिकॉलजिस्ट हैं. उन्हाेंने काेराेना के टीका लगाने के बाद 2 महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन भी किये. दोनों ही ऑपरेशन काफी देर तक चले. इस दाैरान लगातार वे खड़ी रही और मरीज पर बारीकी से नजर बनाये हुए थी.

जुगसलाई के मुरलीधर केडिया की बहू एवं डॉ विवेक केडिया की पत्नी डॉ स्तुति केडिया ने बताया कि यह बात वे उन लाेगाें काे बताना चाहती हैं जाे काेराेना की टीका काे लेकर संशय या फिर किसी तरह का भय प्रकट कर रहे हैं. काेराेना टीकाकरण अभियान काे काफी बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है. भ्रम एवं संशय की स्थिति दूर हो चुकी है. काेराेना का स्वदेशी टीका भारत के काफी बड़ी उपलब्धि है. कोरोना का अंत अब शुरू हो चुका है. लोगों के मन में अगर किसी तरह का सवाल है, तो उसे निकाल देना चाहिए.

डॉ स्तुति केडिया ने कहा कि वैक्सीन काफी अच्छे ढंग से लगाया गया, जिससे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ. इसके बाद वे काफी स्वस्थ महसूस कर रही हैं. सभी लोगों से अपील करती हैं कि वे स्वयं तथा समाजहित में वैक्सीन जरूर लगवायें. टीका से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को लेना चाहिए. यह टीका काेराेना जैसी प्राणघातक बीमारी से बचानेवाला है. यह टीका भी अन्य टीका की ही तरह है.

Also Read: झारखंड से 1030 आजमीन-ए-हज जायेंगे मक्का मदीना, जानें जिलावार स्थिति

उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद भी उन्हें कुछ परेशानी महसूस नहीं हुई. टीका लगाने के लिए मेडिकल स्टॉफ काे बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया गया है. वे टीका लगाने के लिए आनेवालाें काे बेहतर तरीके से माेटिवेट भी करती हैं. टीका की जानकारी नहीं होने पर लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते हैं. किसी भी महामारी को शरीर को प्रभावित करने से रोकने और उसके विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता लाने के लिए यह टीका तैयार किया गया है. इसलिए बेफ्रिक होकर लोगों को टीका लेना चाहिए. देश में जब पोलियो फैला था तब भी लाेगाें ने टीका को लेकर कई तरह की भ्रांतिया फैलायी थी, लेकिन परिणाम सबके सामने है.

डॉ स्तुति केडिया के ससुर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया हैं. पति डॉ विवेक केडिया नेत्र राेग विशेषज्ञ हैं. बरेली में रहनेवाली डॉ स्तुति खंडेलवाल की शादी वर्ष 2009 में डॉ विवेक केडिया से हुई. इसके बाद वे वर्ष 2013 में जमशेदपुर आयीं. उन्हाेंने मैंगलाेर मणिपाल से एमबीबीएस किया है, जबकि एमएस दिल्ली कस्तूरबा यूनिवर्सिटी से. काेराेना काल में सिर्फ एक माह निजी कारणाें से वे अस्पताल नहीं गयी, अन्यथा हर दिन डॉक्टर दंपति ने अपने क्लीनिक में मरीजाें की साधारण तरीके से देखभाल की.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version