प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने संजीव भारद्वाज, पूर्व CM रघुवर दास ने दी बधाई

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पहले निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं संजीव भारद्वाज. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास समेत सांसद, विधायक व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने उन्हें बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 4:11 PM

Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम ) : संजीव भारद्वाज प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर (Press Club of Jamshedpur) के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में श्री भारद्वाज को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष चुने जाने पर श्री भारद्वाज को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने दी बधाई है.

बता दें कि दो दिनों तक चली चुनावी प्रक्रिया में तीन सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था जिसमें प्रभात खबर के संजीव भारद्वाज, संतोष कुमार और रवि झा का नाम शामिल था. इसमें दो सदस्य संतोष कुमार और रवि झा ने स्वेच्छा से मुख्य चुनाव पदाधिकारी आइके ओझा, सहायक चुनाव पदाधिकारी विकास कुमार श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह, रघुवंशमणि सिंह, प्रमोद झा, जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनीश कुमार की उपस्थिति में नाम वापसी का आवेदन किया जिस पर सर्वसम्मति से विचार करते हुए स्वीकार किया गया. इसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों की मौजूदगी में संजीव भारद्वाज को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया जिसकी घोषणा की गयी.

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष बी श्रीनिवास, महासचिव गुलाब सिंह मौजूद रहे और उन्होंने निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पत्रकार एकता और हित में कार्य करने की बात कही. वहीं, संजीव भारद्वाज की जीत के बाद पत्रकारों ने रंग-गुलाल उड़ा कर अपनी खुशी को जाहिर किया.

Also Read: Tata Motors News : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बोनस व स्थायीकरण की सौगात, इस तारीख तक अकाउंट में आयेगा बोनस
जल्द होगी कमेटी की घोषणा

संजीव भारद्वाज के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद चुनाव पदाधिकारी ने उन्हें अपने समयनुसार जल्द से जल्द अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने बताया एक से दो दिन के अंदर सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जायेगी साथ ही प्रमाणपत्र का वितरण किया जायेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

संजीव भारद्वाज के निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और हेमंत सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने बधाई दी. सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, आभा महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, हसन रिजवी, आरएन चाैबे, पटना तख्त के महासचिव इंदरजीत सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, सिख यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, इंदर सिंह ने बधाई दी.

स्टेशन चौक पर हुआ स्वागत

संजीव भारद्वाज की जीत के बाद शहर के पत्रकारों ने उनके घर तक एक रैली निकाली. इस दौरान जगह-जगह सामाजिक संस्था और राजनीति पार्टी के लोगों ने स्वागत किया. स्टेशन चौक पर स्वागत करने वालों में जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा, जिला परिषद किशोर यादव, भाजपा बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदेव चटराज, देवेंद्र सिंह, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, अजय मंडल, नीता सरकार, सतिंदर सिंह बब्बू, नरेंद्र पाल भाटिया, लाला सिंह, शिंदे पाजी, शेरू खान, मैनुल खान, शेख सलाउद्दीन, इमाम साहब, हीरा सिंह, अरविंद सिंह, ईश्वर सोरेन, बीके सिंह, बंटी वालिया, रमेश प्रसाद, दिवाकर सिंह, राजकुमार दुबे, राजेंद्र प्रसाद, गुड़िया पात्रो, धर्मेंद्र चौहान, देवेंद्र सिंह, रिपोन दास, सुरेश प्रसाद, कल्लू प्रसाद, बापी व अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Mandir Reopen News : बाबा मंदिर में E-Pass के लिए 3 दिनों तक स्लॉट बुक, एडवांस बुकिंग की है सुविधा

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version