jharkhand krate do association meeting : कैज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जमशेदपुर. कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड (कैज) की बैठक रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई.
जमशेदपुर. कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड (कैज) की बैठक रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नंदजी प्रसाद ने की. बैठक में खेल के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न जिला के कराटे प्रशिक्षक एवं कैज पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से पहले सभी जिला को अपने यहां जिला स्तरीय प्रतियोगिता करना अनिवार्य होगा. इस संदर्भ में रामगढ़ जिला कराटे डू एसोसिएशन, वेस्ट सिंहभूम जिला कराटे डू एसोसिएशन एवं खूंटी जिला कराटे डू एसोसिएशन ने 12 अक्टूबर 2025 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता नवंबर माह में होगा. इस बैठक में मुख्य रूप विमल आनंद नाग, महासचिव निरंजन पांडे, राहुल गोप, नौशाद खान, कमल किशोर कच्छप, गुलाम जावेद, राजेश मोहंती, संगीता दास, मनीष , मनोज कुमार, राकेश कुमार, लालचंद लोहार, गुमान गाड़ी, पिंटू कुमार, इबरार अंसारी, सुंडी, बेनेट मलिंगा, हिंगुआ गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
