Jharkhand handball team got third place in mini national: झारखंड मिनी बालक टीम को मिला संयुक्त तीसरा स्थान
झारखंड बालक टीम को हैदराबाद में आयोजित 17वीं मिनी एचएफआइ नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में संयुक्त तीसरा स्थान मिला.
जमशेदपुर. झारखंड बालक टीम को हैदराबाद में आयोजित 17वीं मिनी एचएफआइ नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में संयुक्त तीसरा स्थान मिला. झारखंड बालक टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम ने झारखंड को 20-19 से मात दी. झारखंड की टीम उत्तराखंड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. उत्तराखंड की टीम भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. झारखंड टीम के कोच सेंट मेरीज हिंदी स्कूल के खेल शिक्षक सैयद अजहर हुसैन उर्फ टीपू थे . वहीं, टीम के मैनेजर की भूमिका साहेब अली ने निभाई. झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, सचिव खुर्शीद खान व कोषाध्यक्ष फिरोज खान ने टीम को बधाई दी. झारखंड की बालक टीम में किशन कुमार साव (कप्तान), आफान खान (उप कप्तान), अभिमन्यु, अनुपम कुमार, प्रकाश कुमार, के आदि नारायण, शिवम, प्रेम, अभय, ध्रुव गौंडर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
