सावधान : बाजार में आ गये हैं नकली सैनिटाइजर और हैंडवाश

कीमत 150 रुपये रखी गयी

By PankajKumar Pathak | March 19, 2020 4:25 PM

जमशेदपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बाद एक और खतरा है जिससे आपको बचना है. खतरा है नकली हैंडवाश और सैनिटाइजर से. बाजार में हैंडवाश और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ी तो नकली सैनिटाइजर और हैंडवाश भी बाजार में आ गये.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाजार में हैंडवाश और सैनिटाइजर की मांग ज्यादा है. जमशेदपुर में कुछ ऐसी फर्जी कंपनियों का पता चला है जो नकली सैनिटाइजर और हैंडवाश बना रही हैं. इन्होंने ना तो हैंडवाश बनाने और सैनिटाइजर बनाने के लिए इजाजत ली है और ना ही यह बताया है कि इसे बनाने में किन – किन चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

आज जमशेदपुर में कुछ जगहों पर छापेमारी हुई. एक हैडवाश बाजार में मिला और बोतल में लिखे गये पते पर एसडीओ ने छापा मारा है.एसडीओ ने छापेमारी के बाद बताया कि इसमें रंग का इस्तेमाल किया गया है. कीमत 150 रुपये रखी गयी है. यह गलत है ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक के तहत भी कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है. इन्होंने कहां- कहां बेचा है इसकी जांच की जा रही है.

इस कंपनी में छापेमारी हुई है यहां फिनाइल बनाते हैं. यह लोग बिना इजाजत के सैनिटाइजर बना रहे हैं. अपील है कि किसी को भी सूचना मिलती है तो हमें बतायें. आप कोई भी सैनिटाइजर इस्तेमाल करने से पहले जरूर देखें कि किसने बनाया है क्या -क्या उपयोग किया गया है. बाजार में नकली सैनिटाइजर के आने से खतरा और बढ़ गया है अगर लोग नकली सैनिटाइजर इस्तेमाल करेंगे और उन्हें लगेगा कि वह वायरस से दूर जा रहे हैं तो गलत है.

Next Article

Exit mobile version