Jharkhand ball badminton team for senior national: झारखंड सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम घोषित

तमिलनाडु के डिंडीगुल में 25-28 सितंबर तक 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | September 14, 2025 10:25 PM

जमशेदपुर. तमिलनाडु के डिंडीगुल में 25-28 सितंबर तक 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गयी है. चयनित टीम को झारखंड स्टेट बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव मज्जी रवि कुमार, उपाध्यक्ष जी संन्यासी राव, संयुक्त सचिव वी शिवा राव, डीएसबी राव , धीरेन पांडा ने शुभकामनाएं दी. पुरुष टीम का कोच वी शिवा राव व मैनेजर ए वेंकट राव को बनाया गया है. महिला टीम की कोच डी सूर्या भूषण राव व मैनजर शिल्पी मैती को नियुक्त किया गया है. पुरुष टीम में वीरेंद्र कुमार मिश्रा (कप्तान), संदीप कुमार मैती, मनीष कुमार, के युवा कुमार, दिनेश कुमार, डी सिंह, प्रिंस कुमार ठाकुर, सुपाई सोरेन, विनय शांडिल्य शामिल है. महिला टीम में शकुंतला कुमारी (कप्तान), अंजलि कुमारी, ऋतु कुमारी, दीपाली सिंह सरदार, लक्ष्मी मुर्मू, अंजलि सिंह सरदार, रवीना सरदार, अनिशा बिरुआ, वंदना मछुआ व अनुष्का सरदार को जगह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है