Jharkhand ball badminton team enter in quarter final : झारखंड पुरुष बॉल बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में हारी

झारखंड की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही.

By NESAR AHAMAD | September 30, 2025 11:32 PM

जमशेदपुर. झारखंड की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के डिंडीगुल में आयोजित 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. यह इतिहास में पहला मौका रहा जब, झारखंड की टीम अंतिम आठ में अपनी जगह बनायी थी. हालांकि, क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड की टीम को तेलंगाना के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले झारखंड की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, झारखंड की टीम ने लीग मुकाबलों में बिहार, चंडीगढ़, त्रिपुरा, असम, उत्तराखंड और डीएइ को मात दिया. टीम के कप्तान वीरेंद्र कुमार मिश्रा थे. वहीं, झारखंड की महिला टीम इस प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. प्री-क्वार्टर में झारखंड को छत्तीसगढ़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा. झारखंड महिला टीम में शामिल लक्ष्मी मुर्मू को बेस्ट अप कमिंग खिलाड़ी का खिताब दिया गया. झारखंड बॉल बेडमिंटन संघ के महासचिव मज्जी रवि कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है