JHARKHAND BADMINTION ASSOCIATION : प्रभाकर राव बने जेबीए के सचिव

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की चुनाव सह एजीएम हजारीबाग में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:13 PM

जमशेदपुर. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन (जेबीए) का चुनाव सह वार्षिक आम सभा बैठक हजारीबाग में संपन्न हुई. चुनाव में एक बार फिर से जमशेदपुर के प्रभाकर राव को जेबीए का सचिव चुना गया. वहीं, दीपक कुमार वर्मा अध्यक्ष व सुरेश लाल राम कोषाध्यक्ष चुने गये. बैठक में झारखंड में बैडमिंटन के विकास के एजेंडे पर चर्चा हुई. इसमें बेहतर आधारभूत संरचना, बेहतर ट्रेनिंग प्रोग्राम व राज्य के खिलाड़ियों के नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारियों जैसे विषय शामिल रहे. इसके अलावा पूरे राज्य में बैडमिंटन के ग्रासरुट को मजबूत करने पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है