Jfc’s Baby League Final on 14th of November : बेबी लीग के फाइनल के साथ जूनियर खिलाड़ी मनायेंगे बाल दिवस
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर को होगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर को होगा. बच्चे फुटबॉल के रोमांच के साथ-साथ बाल दिवस का जश्न एक साथ मनायेंगे. फाइनल मैच टीएफए ग्राउंड में होगा. पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी 14 नवंबर को ही किया जायेगा. इसमें मदर्स लीग, फादर्स लीग व कोचेज लीग के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई बेबी लीग के मुकाबले आर्चरी ग्राउंड, टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये. बेबी लीग में अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस संस्करण में कुल 70 टीमों और 628 खिलाड़ियों मैदान पर पसीना बहाया. अंडर-5 वर्ग में 68, अंडर-7 वर्ग में 153, अंडर-9 वर्ग में 45, अंडर-11 वर्ग में 91 और अंडर-13 वर्ग में 120 मैच खेले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
