Jfc Youth Team At Rfdl Qualifying : जेएफसी यूथ टीम ने फुटबॉल फॉर चेंज एकेडमी को 7-2 से हराया

जेएफसी अंडर-18 टीम ने गुरुवार को फ्लैटलेट, कदमा में खेले गये यूथ लीग रीजनल क्वालिफायर (रेस्ट ऑफ इंडिया-2) के एक मैच में फुटबॉल फॉर चेंज को 7-2 से रौंद दिया.

By NESAR AHAMAD | January 8, 2026 10:32 PM

जमशेदपुर. जेएफसी अंडर-18 टीम ने गुरुवार को फ्लैटलेट, कदमा में खेले गये यूथ लीग रीजनल क्वालिफायर (रेस्ट ऑफ इंडिया-2) के एक मैच में फुटबॉल फॉर चेंज को 7-2 से रौंद दिया. जेएफसी की ओर से लॉमसांगज़ुआला ने तीन, रेयान ने दो, टी सचिन सिंह, व अल्विन ने एक-एक गोल किया. फुटबॉल फॉर चेंज की ओर से विक्की व एल खोंगसाइ ने एक-एक गोल किया. जोनल राउंड के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी जेएफसी अंडर-18 टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही. जेएफसी ने अपने पांच मैचों में कुल 12 अंक हासिल किये. वहीं, विधाननगर स्पोर्ट्स एकेडमी 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. जेएफसी के साथ-साथ विधाननगर की टीम ने भी जोनल राउंड के लिए क्वालिफाइ किया. जेएफसी की टीम ने अपने पांच मैचों में कुल 38 गोल किये. वहीं, तीन गोल खाये. अकेले रेयान ने जमशेदपुर के लिए 10 गोल करके स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे रहे. उनके बाद सीरम ने नौ और लॉमसांगज़ुआला ने सात गोल किए. जेएफसी यूथ टीम के कोच कैजाद ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान अब एआइएफएफ एलीट लीग के मुकाबले पर है. जो, 10 जनवरी से भुवनेश्वर में खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है