JFC SUB JUNIOR TEAM: जेएफसी की टीम सब जूनियर लीग के लिए तैयार

जमशेदपुर एफसी की सब जूनियर टीम एआइएफएफ सब जूनियर यूथ लीग में भाग लेने के लिए तैयार है.

By NESAR AHAMAD | March 19, 2025 10:25 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की सब जूनियर टीम एआइएफएफ सब जूनियर यूथ लीग में भाग लेने के लिए तैयार है. जेएफसी सब जूनियर टीम 27 मार्च से पश्चिम बंगाल के कलना में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 26 को टाटानगर से रवाना होगी. जेएफसी की टीम को ग्रुप-जे में रखा गया है. टीम का कोच राहुल राज को नियुक्त किया गया है. जेएफसी 27 मार्च को एफएओ अकादमी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जेएफसी के मैच का कार्यक्रम दिनांक बनाम 27 मार्च जमशेदपुर एफसी बनाम एफएओ अकादमी 29 मार्च यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब बनाम जमशेदपुर एफसी 31 मार्च जमशेदपुर एफसी बनाम एसकेएम स्पोर्ट्स फाउंडेशन 02 अप्रैल जमशेदपुर एफसी बनाम इंटर काशी 04 अप्रैल जमशेदपुर एफसी बनाम ओडिशा एफसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है