Jfc Squad For Kalinga super cup :कलिंग सुपर कप के लिए जेएफसी की टीम घोषित

जमशेदपुर. भुवनेश्वर में चल रहे कलिंग सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जमशेदपुर की टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By NESAR AHAMAD | April 21, 2025 8:45 PM

जमशेदपुर. भुवनेश्वर में चल रहे कलिंग सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जमशेदपुर की टीम की घोषणा कर दी गयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर की टीम मंगलवार को भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. जमशेदपुर की टीम राउंड ऑफ 16 के नॉकऑउट मुकाबले में 24 अप्रैल को हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी. सुपर कप लिए घोषित टीम में अनिकेत जाधव व म्यूरांग को शामिल नहीं किया गया है. कोच खालिद जमील की देखरेख में आइएसएल 2024-25 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेएफसी की टीम से इस टूर्नामेंट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. आइएसएल के इतिहास में पहली बार जेएफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. टीम इस प्रकार है: गोलकीपर : एल्बिनो गोम्स, अमृत गोप, विशाल यादव, आयुष जेना. डिफेंडर: प्रतीक चौधरी, सेमिनलेन डोंगेल, आशुतोष मेहता, निखिल बारला, प्रणय हलदर, मुहम्मद उवैस, कार्तिक चौधरी, स्टीफन एज़े, लाजर सिरकोविक. मिडफील्डर: मोबश्शीर रहमान, जेवियर हर्नांडेज़, री तचिकावा, सौरव दास, लालहरियातपुइया चावंगथु. फॉरवर्ड: जेवियर सिवेरियो टोरो, मोहम्मद सनन, श्रीकुट्टन वीएस, समीर मुर्मू, जॉर्डन मरे, इमरान खान, ऋत्विक दास.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है