jfc signed camroon international player messi: जेएफसी ने मेसी के साथ किया करार, आइएसएल में बिखरेंगे जलवा

जमशेदपुर एफसी ने कैमरून के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राफेल एरिक मेसी बाउली के साथ आने वाले सीजन के लिए करार किया है.

By NESAR AHAMAD | October 4, 2025 11:51 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने कैमरून के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राफेल एरिक मेसी बाउली के साथ आने वाले सीजन के लिए करार किया है. इसकी आधिकारिक घोषणा टीम प्रबंधन ने शनिवार को किया. 33 वर्षीय इस स्ट्राइकर के जेएफसी से जुड़ने के बाद टीम को फॉरवर्ड में मजबूती मिलेगी. मेसी इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स के लिए खेल चुके हैं. गत सीजन उन्होंने ईस्ट बंगाल के साथ भी करार किया था. मेसी के पास चीन की टीम नानजिंग सिटी के लिए खेलने का अनुभव है. उन्होंने इस टीम के लिए 93 मैच में 42 गोल किये हैं. वहीं, मेसी ने कैमरून के लिए छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने इसमें एक गोल भी किया है. टीम से जुड़ने के बाद मेसी ने कहा कि मैं इस शानदार टीम में शामिल होकर बहुत खुश हूं. मैं आगामी सीजन में अपने साथियों और क्लब के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मैं शतक प्रतिशत देने की कोशिश करुंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है