jfc share points against northeast united at super cup: जेएफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को बराबरी पर रोका

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने गुरुवार को गोवा के जीएमसी बम्बोलिम स्टेडियम में खेले गए सुपर कप के एक रोमांचक मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-2 गोल की बराबरी पर रोक दिया.

By NESAR AHAMAD | October 29, 2025 8:34 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने गुरुवार को गोवा के जीएमसी बम्बोलिम स्टेडियम में खेले गए सुपर कप के एक रोमांचक मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-2 गोल की बराबरी पर रोक दिया. ड्रॉ के साथ जमशेदपुर ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोलते हुए एक अंक अर्जित किये. इस मैच में जमशेदपुर की टीम 43 मिनट तक 2 गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और ड्रॉ खेला. मैच के 20वें मिनट में चेमा नुनेज ने एक शानदार गोल करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को पहली बढ़त दिलायी. 30वें मिनट में अलाएद्दीन अजराई ने गोल दागते हुए नॉर्थईस्ट की बढ़त दोगुनी कर दी. इसके बाद जेएफसी ने अपने खेल में परिवर्तन किया और नॉर्थइस्ट पर ताबड़तोड़ अटैक किये. 43वें मिनट में जमशेदपुर ने एक फ्री किक का फायदा उठाते हुए मुकाबले में वापसी की. फ्री-किक पर रे तचिकावा ने एक शानदार पास प्रणय हलदर को दिया. उन्होंने हेडरर के जरिये गोल में बदलकर टीम की वापसी करायी. मैच के 89वें मिनट में राफेल मेसी बाउली ने हेडरर के जरिये एक बेहरीन गोल करते हुए जेएफसी को मुकाबले में 2-2 गोल की बराबरी दिला दी. जेएफसी का अगला मैच एक नवंबर को इंटर काशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है