JFc Mother’s and Fathers Football League: मदर्स एंड फादर्स लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत रविवार से

कम्युनिटी में फुटबॉल को और लोकप्रिय बमाने के लिए मदर्स एंड फादर्स फुटबॉल लीग का आयोजन रविवार से किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | November 18, 2025 11:10 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से ग्रासरुट और कम्युनिटी में फुटबॉल को और लोकप्रिय बमाने के लिए मदर्स एंड फादर्स फुटबॉल लीग का आयोजन रविवार से किया जायेगा. लीग के दूसरे संस्करण के लिए सोमवार को ट्रॉफी लॉन्च की गयी. इस लीग का आयोजन जमशेदपुर सुपर लीग के तहत होगा. पिछले साल मदर्स एंड फादर्स लीग को काफी सफलता मिली थी. इस सीजन मदर्स लीग में 11 टीमें खेलती हुई नजर आयेंगी. कुल 132 माताओं ने इस लीग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, फादर्स लीग में 16 टीम हिस्सा लेगी. जमशेदपुर एफसी ग्रासरुट और यूथ डेवलपमेंट के प्रमुख कुंदन कुमार चंद्रा ने बताया यह माता-पिता भी अगर बच्चे के साथ-साथ खेलेंगे. तो, फुटबॉल की एक नयी संस्कृति स्थापित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है