jfc into super cup semifinal: नॉर्थईस्ट को हराकर जेएफसी कलिंगा सुपर कप के सेमीफाइनल में
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने सडेन डेथ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 5-4 से हराकर कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने सडेन डेथ में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 5-4 से हराकर कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस क्वार्टर फाइनल मैच में दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. इसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में खींचा. जहां, दोनों टीमों ने तीन-तीन गोल किये. इसके बाद मैच का फैसला सडेन डेथ से हुआ. जहां, जेएफसी के आशुतोष मेहता ने गोल किया. वहीं, नॉर्थईस्ट के असीर अख्तर गोल करने में विफल रहे. पेनाल्टी शूटआउट में जमशेदपुर के लिए सिवेरियो, जावी हर्नांडेज़, री ताचिकावा, आशुतोष मेहता और लजार सिरकोविक ने गोल किये. अब जमशेदपुर का सामना 30 अप्रैल को सेमीफाइनल मैच में मुंबई सिटी एफसी से होगा. इस मैच में जेएफसी के डिफेंडर स्टीफेन एजे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
