jfc extent contract with germanpreet: जेएफसी ने जर्मनप्रीत के साथ अपना करार बढ़ाया
जमशेदपुर एफसी ने मिडफील्डर जर्मनप्रीत सिंह के साथ अपना करार बढ़ा दिया है. जर्मनप्रीत सिंह 2025-26 सीजन में जमशेदपुर में अपना योगदान देंगे.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने मिडफील्डर जर्मनप्रीत सिंह के साथ अपना करार बढ़ा दिया है. जर्मनप्रीत सिंह 2025-26 सीजन में जमशेदपुर में अपना योगदान देंगे. जर्मनप्रीत सिंह के ने पिछले सीजन जेएफसी को डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल, सुपर कप के फाइनल और इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. जर्मनप्रीत ने कहा कहा कि जमशेदपुर एफसी के साथ अपना सफ़र जारी रखना एक अविश्वसनीय एहसास है. नए कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर करने में मुझे बिल्कुल भी हिचकिचाहट नहीं हुई. क्योंकि मेरा मानना है कि यहां की विरासत और युवा विकास पर जोर, इसे एक खिलाड़ी के रूप में मेरे विकास के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है. इस सीजन में मेरा लक्ष्य एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालना और क्लब को ट्रॉफी जीतने में मदद करना है. फिलहाल जर्मनप्रीत मुख्य कोच स्वीटन डायस की देखरेख में 25 अक्तूबर से शुरू होने वाली सुपर कप की तैयारी में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
