jfc extend sameer murmu contract for a year : स्थानीय खिलाड़ी समीर मुर्मू जेएफसी में बरकरार, प्रबंधन ने बढ़ाया अनुबंध
जमशेदपुर. स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ी समीर मुर्मू जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ नये सीजन के दौरान भी बने रहेंगे.
जमशेदपुर. स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ी समीर मुर्मू जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के साथ नये सीजन के दौरान भी बने रहेंगे. टीम प्रबंधन ने उनका कांट्रेक्ट एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. इस एक वर्ष के लिए समीर मुर्मू को लगभग दस लाख रुपये की सैलरी दी जायेगी. रविवार को टीम प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. घाटशिला के पास भागाबंद गांव के रहने वाले 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2023-24 संतोष ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रसिद्धि हासिल की थी. आर्मी की ओर से संतोष ट्रॉफी में खेलने वाले फॉरवर्ड समीर मुर्मू को जेएफसी ने गत वर्ष अपने साथ जोड़ा था. नये सीजन में भी टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया है. समीर मुर्मू ने अपने अनुबंध बढ़ाये जाने के बाद कहा कि जमशेदपुर एफसी के लिए खेलना एक सपना है. यह क्लब मेरे घर का प्रतिनिधित्व करता है और जब भी मैं इसका जर्सी पहनता हूं, मुझे गर्व महसूस होता है. मेरा लक्ष्य कड़ी मेहनत करना, हर प्रशिक्षण सत्र के साथ बेहतर प्रदर्शन करना और झारखंड के लोगों को गौरवान्वित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
