jfc extend contract of parnoy haldar for two years: प्रणय हलदर को दो वर्ष के लिए जेएफसी देगा 50 लाख

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने अपने सबसे भरोसेमंद मिडफील्डर प्रणय हलदर का कांट्रैक्ट दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया है.

By NESAR AHAMAD | October 12, 2025 9:02 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने अपने सबसे भरोसेमंद मिडफील्डर प्रणय हलदर का कांट्रैक्ट दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को हुई. इन दो वर्षों के लिए जेएफसी टीम प्रबंधन प्रणय हलदर को लगभग 50 रुपये की सैलरी देगी. आइएसएल शील्ड जीतने वाले सीज़न (2021-22) में पहली बार जमशेदपुर से जुड़े इस अनुभवी मिडफ़ील्डर ने मैदान के सेंटर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह मैदान पर अपने शांत नियंत्रण, रक्षात्मक बुद्धिमत्ता और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. अपना कांट्रैक्ट बढ़ाये जाने के बाद टीएफए के पूर्व कैडेट प्रणय हलदर ने कहा कि मैं जमशेदपुर एफसी के साथ बने रहने को लेकर बहुत खुश हूं. इस क्लब ने मुझे बहुत आत्मविश्वास और जिम्मेदारी दी है. मैं यहां अपने घर जैसा महसूस करता हूं. पिछले कुछ वर्षों में, हलदर इंडियन सुपर लीग के सबसे भरोसेमंद डिफेंसिव मिडफ़ील्डर्स में से एक बनकर उभरे हैं. हलदर के पास 160 क्लब मैचों और 25 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है. जिसका फायदा आने वाले सीजन में जेएफसी को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है