jfc contract with midfielder sourav das: जेएफसी ने मिडफील्डर सौरभ दास से 50 लाख में किया करार

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने मिडफील्डर सौरभ दास का कांट्रैक्ट अगले दो वर्षों के लिए और बढ़ा दिया है.

By NESAR AHAMAD | October 14, 2025 9:27 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने मिडफील्डर सौरभ दास का कांट्रैक्ट अगले दो वर्षों के लिए और बढ़ा दिया है. इन दो वर्षों के लिए जेएफसी प्रबंधन सौरभ दास को 50 लाख रुपये की रकम अदा करेगी. जेएफसी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की. सौरभ दास 2027 तक टीम में बने रहेंगे. टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) के पूर्व कैडेट सौरभ दास ने पिछले सीजन जेएफसी को आइएसएल के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया थी. जुलाई 2024 में राजस्थान यूनाइटेड से जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के बाद से सौरव ने जेएफसी के लिए पिछले सीज़न में 21 आइएसएल मैच खेले थे. जेएफसी को सुपर कप के फाइनल तक पहुंचाने में भी सौरभ ने अपना योगदान दिया था. जेएफसी से जुड़ने के बाद सौरभ ने कहा कि जमशेदपुर एफसी के साथ अपना सफर जारी रखना मेरे लिए खास है. इसलिए क्योंकि यह क्लब टीएफए से जुड़ा है. यहां, मैंने अपनी फुटबॉल शिक्षा शुरू की थी. फिलहाल सौरभ दास मुख्य कोच स्टीवन डायस की निगरानी में जेएफसी के बेस कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. कोच स्टीवन डायस ने कहा कि सौरव उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो, टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले सीजन में वह टीम को आगे लेकर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है