Jamshedpur news. जदयू नेताओं ने उलीडीह में चलाया जनसंपर्क अभियान

कुमरूम बस्ती में संपर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 13, 2025 9:05 PM

Jamshedpur news.

जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में रविवार को न्यू कुमरूम बस्ती में संपर्क, समस्या, समाधान अभियान चलाया गया. अभियान में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव कुलविंदर सिंह पन्नू, विकास साहनी, मृत्युंजय सिंह, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मानगो नगर अध्यक्ष लालू गौड़, संजय सिंह, परविंदर राम, नीरज सिंह, योगेंद्र साहू, अभिजीत सेनापति, राहुल तिवारी, सुशील महतो, सोनू सिंह, मनोज राय आदि उपस्थित थे. सभी पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली. लोगों ने स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, नाली, सड़क की मरम्मत, नालियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फॉगिंग, बस्ती में सामुदायिक भवन, फुटबॉल मैदान के सौंदर्यींकरण आदि की मांगे रखीं. जदयू नेताओं ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर वार्ता कर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है