Jamshedpur news. उलीडीह में जदयू ने चलाया संपर्क- समस्या- समाधान अभियान

थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 15, 2025 7:17 PM

Jamshedpur news.

जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति ने रविवार को जवाहर नगर रोड नंबर 6 एवं 4 में संपर्क – समस्या – समाधान अभियान चलाया. थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई, कचरा उठाव, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट आदि की स्थिति का जायजा लिया. कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट का अभाव दिखा. अनियमित पेयजल आपूर्ति की समस्या भी लोगों ने बतायी. सभी को सूचीबद्ध कर जल्द सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर जद (यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, विनोद सिंह, विकास साहनी, आकाश शाह, संजीव सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, मनोज ओझा, बिजेंद्र सिंह, अभिजीत सेनापति, सागर दत्ता, योगेंद्र कुमार साहू, सुनील महतो, मनोज राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है