Jamshedpur News : उलीडीह : भतीजी की शादी में गया था परिवार, लौटे तो घर की हालत देख रह गये हक्का-बक्का

Jamshedpur News : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-4 खड़िया बस्ती निवासी रजनीश सिंह के घर की खिड़की का रॉड निकालकर गहना, नगद के अलावे बर्तन की चोरी कर ली गयी.

By RAJESH SINGH | March 18, 2025 7:31 PM

खिड़की का रॉड निकालकर गहना, नगद, बर्तन समेत कई सामान ले गये चोर

Jamshedpur News :

उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-4 खड़िया बस्ती निवासी रजनीश सिंह के घर की खिड़की का रॉड निकालकर गहना, नगद के अलावे बर्तन की चोरी कर ली गयी. रजनीश सिंह भतीजी की शादी में शामिल होने परिवार के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर गये थे. मंगलवार को वापस लौटे तो अलमारी और पलंग का सामान बिखरा पड़ा था. कमरे की स्थिति देख रजनीश व उनका परिवार हैरान रह गया. रजनीश सिंह ने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं. इसके अलावा बिजली मिस्त्री का भी काम करते हैं. भतीजी की शादी में शामिल होने गत 25 फरवरी को गांव गये थे. मंगलवार की सुबह करीब 5.30 बजे वापस लौटे तो चोरी का पता चला. चोर खिड़की का रॉड निकालकर अंदर घुसे. छुपाये गये अलमारी की चाबी ढूंढकर अलमारी खोली और गहना व नगद रुपये ले गये. वहीं चाभी अलमारी में ही लगा छोड़ दिया. करीब 2.50 लाख रुपये के गहना व 50 हजार रुपये नगद की चोरी हुई है. इसके अलावा पलंग से कांसा के बर्तन के अलावा कपड़े भी चोर ले गये. जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलने पर उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच की. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है