jamshedpur women’s participated in Delhi half marathon : दिल्ली हॉफ मैराथन में शहर की महिलाओं ने भी दिखाया दम
जमशेदपुर. नयी दिल्ली में रविवार को दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.
जमशेदपुर. नयी दिल्ली में रविवार को दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर की महिला धावकों ने शिरकत करते हुए 21.0975 किलोमीटर की दूरी बखूबी पूरी की. इसमें टाटा स्टील में कार्यरत अदिति सिंह, गृहणी सरस्वती लागुरी व ज्योति पाल शामिल है. अदिति ने दो घंटे 22 मिनट में, सरस्वती ने 2 घंटे 43 मिनट में और ज्योति पाल ने तीन घंटे 33 मिनट में दौड़ को पूरी की और फिनिशिंग मेडल प्राप्त किया. ये सभी महिलाएं स्ट्राइडर्स आउटडोर प्रशिक्षण केंद्र में कोच चंदन कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग करती हैं. इस दौड़ में स्ट्राइडर्स के 42 धावकों ने हिस्सा लिया. इसमें अरुण प्रताप सिंह सबसे तेज धावक रहे. उन्होंने 1 घंटा 44 मिनट में दौड़ की दूरी को तय किया. अमित चौधरी ने 1 घंटा 46 मिनट और मिथिलेश कुमार ने 1 घंटा 50 मिनट में दौड़ पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
