JAMSHEDPUR U19 WOMEN CRICKET TEAM: जमशेदपुर अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित

जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर की टीम घोषित कर दी गयी है.

By NESAR AHAMAD | March 12, 2025 10:36 PM

जमशेदपुर. जेएससीए अंडर-19 अंतर जिला महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर की टीम घोषित कर दी गयी है. कदमा स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ जमशेदपुर (सीएजे) में आयोजित दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया है. जमशेदपुर की टीम में पल्लवी कौर, भूमि कुमारी, सुरभि कुमारी, मेधा कुमारी, रिशिका, ए वर्मा, प्राची प्रधान, इशिका दीपक, मिस्बाह अली, नादिया अली, दृष्टि सिंह, कोमल कुमारी, अस्तुति सलोनी, श्रेया आनंद, दिव्या राय. सुरक्षित खिलाड़ी : महक राव, भरवी छाबरा, लक्ष्मी कुमारी सिंह, कंचन कुमारी, सोनी कुमारी शामिल है. सुरक्षित खिलाड़ियों को छोड़कर अन 15 खिलाड़ियों को क्रिकेट एकेडमी ऑफ जमशेदपुर, कदमा में सुबह आठ बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है