Jamshedpur Super League Kicks Off Sunday at JRD : ब्लू कब्स फुटबॉल लीग आज से, 190 टीमें लेंगी हिस्सा
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से भारत की सबसे लंबी फुटबॉल लीग ‘ब्लू कब्स फुटबॉल लीग’ की शुरुआत रविवार 16 नवंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से भारत की सबसे लंबी फुटबॉल लीग ‘ब्लू कब्स फुटबॉल लीग’ की शुरुआत रविवार 16 नवंबर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी. लगभग एक वर्ष तक चलने वाले इस लीग में कुल 190 टीमें शिरकत करेंगी. लीग में इस वर्ष अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा बालिका डिवीजन, मदर डिवीजन, फादर डिवीजन, वेटरन डिवीजन, कोचेज डिवीजन व ट्रांसजेंडर डिवीजन में भी मुकाबले खेले जायेंगे. प्रतियोगिता के सभी मैच शुक्रवार व रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टीएफए व टिनप्लेट मैदान खेले जायेंगे. अभी तक इस लीग के लिए 1187 जूनियर खिलाड़ी व 888 व्यस्क खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रविवार को पहला मैच लोयोला रोनाल्डो बनाम लोयोला मेसी के बीच खेला जायेगा. जेएफसी ग्रास रूट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने लीग के बारे में बताया कि नवोदित फुटबॉलरों को विकसित करने के लिए यह लीग बेहद खास है. साथ ही सामुदायिक स्तर पर भी यह लीग अलग परिवर्तन ला सकता है. बच्चों के अलावा माता-पिता, बुर्जुग, कोच, ट्रांसजेंडर व बालिकाएं एक प्लैटफॉर्म पर खेलेंगी. इससे फुटबॉल को और लोकप्रिय बनाया जाता सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
