Jamshedpur News : कदमा : शिविर में 226 लोगों ने किया रक्तदान

Jamshedpur News : कदमा स्थित केएफ वन फ्लैट के जीपी स्लोप क्लब हाउस परिसर में रविवार को स्व. भागीरथ प्रसाद की स्मृति में 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 12:16 AM

Jamshedpur News :

कदमा स्थित केएफ वन फ्लैट के जीपी स्लोप क्लब हाउस परिसर में रविवार को स्व. भागीरथ प्रसाद की स्मृति में 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र प्रसाद द्वारा आयोजित इस शिविर में 226 लोगों ने रक्तदान किया. इस शिविर में आसपास व समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, आशुतोष राय, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी रामाश्रय प्रसाद, धर्मेंद्र सोनकर, संजीव कुमार, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, नीरज सिंह, सतवीर सिंह सोमू, अविनाश सिंह राजा, विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार कुशवाहा, शैलेश गुप्ता, अनुज चौधरी, राजकुमार शाह, संजीव शर्मा, बंटी गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है