Jamshedpur News: सोनारी में युवक ने की आत्महत्या, टाटा स्टील में करता था ठेका मजदूर

Jamshedpur News : सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी निर्मलनगर निवासी राजेश धीवर (33 वर्ष) ने मंगलवार देर रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह परिवारवालों ने उसे रस्सी के सहारे छत की पाइप से लटका हुआ पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी निर्मलनगर निवासी राजेश धीवर (33 वर्ष) ने मंगलवार देर रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह परिवारवालों ने उसे रस्सी के सहारे छत की पाइप से लटका हुआ पाया. घटना के वक्त उसकी पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी. परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम को राजेश अपनी स्कूटी से दलमा पूजा करने गया था. वहां से देर रात घर लौटा. घर लौटने के बाद दूसरे कमरे में चला गया. बुधवार की तड़के बड़ा भाई सुशांत धीवर उसे मछली पकड़ने के लिए जगाने गया, तो उसे फंदे के सहारे लटका पाया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मछली भी पकड़कर बेचता था राजेश

मृतक टाटा स्टील में ठेका मजदूरी करता था और मछली भी पकड़ कर बेचता था. उसके दो बच्चे हैं. राजेश की मौत से उसके घर में मातम पसरा हुआ है. पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में मृतक के पिता रुपक धीवर के बयान पर सोनारी थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है