jamshedpur news : टाटा पावर प्रबंधन से मजदूर नाराज, 17 को बैठक में होगा हड़ताल का निर्णय

डीएलसी कार्यालय में वार्ता में शामिल नहीं हुआ प्रबंधन

By AKHILESH KUMAR | January 16, 2026 1:30 AM

डीएलसी कार्यालय में वार्ता में शामिल नहीं हुआ प्रबंधन

jamshedpur news :

टाटा पावर के जोजोबेड़ा प्लांट से दो मजदूरों के ट्रांसफर किये जाने के विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को टाटा पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले लगभग 50 मजदूर अंबुज ठाकुर के नेतृत्व में उप श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे. जब कर्मचारियों को पता चला कि टाटा पावर प्रबंधन और ठेका कंपनी ने न तो नोटिस का जवाब दाखिल किया और न ही कोई प्रतिनिधि सुनवाई में उपस्थित हुआ, तो मजदूर आक्रोशित हो गये. ठेका कर्मचारियों ने डीएलसी अरविंद कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं. यूनियन ने आरोप लगाया कि टाटा पावर की ठेका कंपनी आरके इरेक्टर में पिछले 15 वर्षों से कार्यरत पवन कुमार और संजीव प्रसाद को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से जोजोबेड़ा से पावर हाउस-7 (बिष्टुपुर) ट्रांसफर कर दिया गया है. कर्मियों को न तो पे-स्लिप दी जाती है और न ही ओवर टाइम का भुगतान होता है. विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी दी जा रही है. एटक कोल्हान प्रमंडल के महासचिव सह यूनियन के उपाध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन का नोटिस का जवाब नहीं देना हठधर्मिता और मजदूरों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है. उन्होंने डीएलसी से प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को मजदूरों की एक बड़ी बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आंदोलन पर जाने पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में एटक कोल्हान प्रमंडल के उप-महासचिव हीरा अरकने, धनंजय शुक्ला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है