Jamshedpur News : बागबेड़ा : अधिवक्ता विनोद कुमार शाह के साथ दो युवकों ने की मारपीट

Jamshedpur News : जमशेदपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार शाह को स्कूटी संख्या (जेएच05डीएक्स-6209) पर सवार दो युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने विनोद की पत्नी के साथ भी मारपीट की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:40 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार शाह को स्कूटी संख्या (जेएच05डीएक्स-6209) पर सवार दो युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने विनोद की पत्नी के साथ भी मारपीट की. घटना मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे की है. घटना के संबंध में अधिवक्ता विनोद कुमार शाह ने बागबेड़ा थाना में केस दर्ज कराया है.घटना के संबंध में अधिवक्ता विनोद कुमार शाह ने बताया कि वह कोर्ट से अपने घर लौट रहे थे. उस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी. उसी दौरान बागबेड़ा डीबी रोड चौक के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया. जब उन्होंने उसका विरोध किया तो दोनों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान दोनों ने उनकी पत्नी को अश्लील गाली भी दी. जब उन्होंने उसका विरोध किया तो फिर से दोनों ने मारपीट की. बीच-बचाव के दौरान दोनों युवकों ने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की. लोगों की भीड़ जमा होने पर दोनों मौके से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है