Jamshedpur News : स्कूटी सवार दो युवतियां मोबाइल छीनकर भागने के दौरान पकड़ायीं
Jamshedpur News : कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड के पास स्कूटी सवार युवती ने सोनारी निवासी रोहित प्रसाद का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को पकड़ कर कदमा पुलिस के हवाले कर दिया.
Jamshedpur News :
कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड के पास स्कूटी सवार युवती ने सोनारी निवासी रोहित प्रसाद का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को पकड़ कर कदमा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की है.घटना के संबंध में रोहित प्रसाद ने बताया कि वह शाम को लिंक रोड में टहल रहा था. उसी दौरान स्कूटी सवार दो युवतियां उसके पास आई. उसमें से एक युवती ने उससे एक कॉल करने के लिए मोबाइल मांगी. मदद करने की बात सोच कर उसने मोबाइल उसे दे दिया. इस दौरान लड़की ने नंबर मिलाया और फिर अचानक से मोबाइल लेकर भागने लगी. लेकिन जब उसने हल्ला मचाना शुरू किया तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों लड़कियों को पकड़ लिया. दोनों लड़की आदित्यपुर की रहने वाली है. सूचना मिलने के बाद कदमा पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को पकड़ कर थाना लेकर गयी. हालांकि लिखित शिकायत नहीं होने के कारण कोई केस दर्ज नहीं किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
