Jamshedpur News: हाइवे पर तीन ट्रेलरों में टक्कर, जमशेदपुर निवासी चालक की मौत

Jamshedpur News : धालभूमगढ़ में एनएच-18 पर पुनिशा के पास मंगलवार की रात तीन ट्रेलरों में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:12 AM

– धालभूमगढ़ में एनएच-18 पर पुनिशा के पास हुआ हादसा, खलासी गंभीर

– जमशेदपुर के बर्मामाइंस का रहने वाला था मृतक रमेश कुमार

Jamshedpur News :

धालभूमगढ़ में एनएच-18 पर पुनिशा के पास मंगलवार की रात तीन ट्रेलरों में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल भेजा. मृतक की शिनाख्त जमशेदपुर के बर्मामाइंस निवासी रमेश कुमार (38 वर्ष) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार ट्रेलर (जेएच 05 डीएस/ 7992) खराब होकर एनएच किनारे खड़ा था. उसी समय दूसरे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया. उसी कंपनी का दूसरा ट्रेलर (जेएच 05 डीके/ 7863) से ट्रेलर को साइड किया जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से एक और ट्रेलर (जेएच 05 डीआर/ 4231) ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. इसमें तीसरे ट्रेलर के चालक की मौत हो गयी.

वहीं, खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल भेजा. मृत चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. तीनों ट्रेलर बहरागोड़ा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा ने बताया कि मृतक का नाम रमेश कुमार (38 वर्ष) है. वह पिता सोने लाल राय के साथ ओड़िया कोयला टाल, एस टाइप के सामने बर्मामाइंस में रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है