jamshedpur news : आज रात आठ डिग्री सेल्सियस के पास रहेगा पारा, कल से बढ़ेगा तापमान

शहर के लोगों को एक सप्ताह में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है.

By AKHILESH KUMAR | January 16, 2026 1:28 AM

jamshedpur news :

शहर के लोगों को एक सप्ताह में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 जनवरी से रात में शहर का तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा. दिन का पारा भी करीब चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि, 16 जनवरी की रात न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके बाद 17 जनवरी से तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. एक सप्ताह में दिन व रात दोनों के तापमान में तीन डिग्री सेल्यिस तक बढ़ोतरी के आसार हैं. इधर, गुरुवार को दिन का तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, रात का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को सुबह में कनकनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है