Jamshedpur News : सोनारी : एकाउंटेंट ने कार्यालय में लगायी फांसी

Jamshedpur News : सोनारी थानांतर्गत रोड नंबर सात स्थित आइएफबी के कार्यालय में काम के दौरान प्रदीप सरकार (45 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 12:36 AM

Jamshedpur News :

सोनारी थानांतर्गत रोड नंबर सात स्थित आइएफबी के कार्यालय में काम के दौरान प्रदीप सरकार (45 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सरकार आइएफबी कार्यालय में एकाउंटेंट के पद पर काफी दिनों से काम कर रहे थे. वह मूल रूप से सिल्लीगुड़ी के रहने वाले थे. सोमवार को उनकी पत्नी बच्चे को स्कूल लेकर गयी थी. वह ड्यूटी जाने की बात कह कर घर से निकले थे. ड्यूटी के दौरान ही उन्होंने कार्यालय के एक अलग कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ऑफिस के कर्मचारियों ने सोनारी पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप ने नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया है. लेकिन इसका क्या कारण है, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. सोनारी पुलिस ने बताया कि प्रदीप के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. परिवार के लोग भी सदमे में हैं. जिस कारण से बात नहीं हो पायी है. पुलिस ने बताया कि परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए सिल्लीगुड़ी मंगलवार को ले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है