jamshedpur news : जेएनएसी के इ-टेंडर में रेट विसंगति, डीसी से की जांच की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपा
jamshedpur news : शहर के अंदर विकास कार्यों से जुड़े जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) के वर्ष 2024–25 एवं 2025–26 में हुए ऑनलाइन टेंडरों में रेट संबंधी विसंगतियों का आरोप लगाते हुए झारखंड कांट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि बिरसानगर, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी और बागुनहातु बस्ती में नाली निर्माण कार्य के तहत ह्यूम पाइप और उसकी ढुलाई के लिए अलग-अलग दरें अंकित की गयी हैं. इसी तरह पेवर्स ब्लॉक लगाने में कर्व स्टोन के कार्य के लिए बिरसानगर और कदमा–सोनारी क्षेत्रों में अलग-अलग दरों की विसंगति सामने आयी है. इसके अलावा सोनारी और गोलमुरी के सामुदायिक भवनों में सीलिंग फैन लगाने के कार्य में भी अलग-अलग रेट दर्शाये गये हैं. वहीं, सैंटरिंग और डिसमेंटल के एक ही कार्य को दो स्थानों पर अलग-अलग दरों पर दर्शाया गया है, जो गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है. एसोसिएशन ने मांग की है कि इन विसंगतियों के निराकरण के लिए तकनीकी समिति से जांच करायी जाये और जांच पूरी होने तक संबंधित इ-टेंडरों पर रोक लगायी जाये. साथ ही दोषी पाये जाने पर इन टेंडरों को रद्द करने की भी मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मेघ सिंह, शुभम मिश्रा, अनित सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
