jamshedpur news : फिजिशियन डॉ तमाल देब का निधन, चिकित्सा जगत में शोक

शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ तमाल देब (76) का शुक्रवार को इलाज के दौरान मर्सी अस्पताल में निधन हो गया.

By AKHILESH KUMAR | January 9, 2026 11:14 PM

– आज मर्सी अस्पताल की ओपीडी सेवा रहेगी बंद

jamshedpur news :

शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ तमाल देब (76) का शुक्रवार को इलाज के दौरान मर्सी अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और सीएमसी कोलकाता, फोर्टिस तथा एमटीएमएच में उनका इलाज चल रहा था. पांच जनवरी को उन्हें एमटीएमएच से मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बाराद्वारी निवासी डॉ तमाल देब वर्ष 1983 से मर्सी अस्पताल से जुड़े थे और 2003 तक अस्पताल परिसर में रहकर पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा करते रहे. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मरीजों को उनसे इलाज के लिए कई दिन पहले नंबर लेना पड़ता था. वे रोटरी क्लब से भी जुड़े रहे और बारीडीह स्थित एक स्कूल के संचालन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.

मर्सी अस्पताल की हेड सिस्टर जस्सी ने कहा कि उनके निधन से अस्पताल परिवार को गहरा आघात पहुंचा है. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर मर्सी अस्पताल लाया जायेगा, जिस कारण ओपीडी सेवा बंद रहेगी. दोपहर एक बजे भुइयांडीह बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. डॉ तमाल देब की पत्नी डाॅ वाणी देब मर्सी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. उनके निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के अध्यक्ष डॉ जीसी माझी, सचिव डाॅ सौरव चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह व डॉ संतोष गुप्ता सहित अन्य डॉक्टरों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है