Jamshedpur News : मकान तोड़ने की नोटिस से झारखंड कॉलोनी समेत तीन पंचायत के लोगों की उड़ी नींद
Jamshedpur News : रेलवे जमीन पर अवैध रूप से बने मकान तोड़ने की नोटिस को लेकर झारखंड कॉलोनी समेत तीन पंचायतों की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया.
झारखंड कॉलोनी समेत तीन पंचायतों की महिलाओं ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
Jamshedpur News :
रेलवे जमीन पर अवैध रूप से बने मकान तोड़ने की नोटिस को लेकर झारखंड कॉलोनी समेत तीन पंचायतों की सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान एक ज्ञापन डीसी और जमशेदपुर सांसद को सौंपा. यह प्रदर्शन जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू व उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे थे. बारी मुर्मू ने पत्रकारों को बताया कि वर्षों से बसे गरीबों को उड़ाजने की साजिश है. यदि रेल प्रशासन को डबल लाइन या अन्य विकासात्मक कार्य करना है, तो वर्षों से बसे लोगों को पहले पुनर्वासित करें. उन्होंने बताया कि इस मामले में डीसी से बात कर जनभावना से अवगत कराया गया है. इसमें प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन को ही लेने, सभी मकान को नहीं तोड़ने पर सहमति बनी है. इस मौके पर उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि हमलोग विकास विरोधी नहीं हैं, लेकिन गरीबों को बेघर करने से पहले पुनर्वासित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मकानों का तोड़ने की नोटिस से झारखंड कॉलोनी के अलावा उतरी करनडीह, दक्षिण करनडीह, पूर्वी कालीमाटी पंचायत के लोग भयभीत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
