jamshedpur news : रांची में पासपोर्ट अदालत 20-21 को, लंबित आवेदनों का होगा समाधान

आम नागरिकों के लंबित पासपोर्ट आवेदनों का होगा समाधान

By AKHILESH KUMAR | January 14, 2026 1:43 AM

jamshedpur news :

आम नागरिकों के लंबित पासपोर्ट आवेदन के त्वरित समाधान के लिए 20-21 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रांची में पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है. रांची पिस्का मोड़ गैलेक्सिया मॉल के तीसरे तल्ले पर आयोजित पासपोर्ट अदालत में लोग पहुंच कर अपनी समस्याओं का समाधान हासिल कर सकते हैं. पासपोर्ट अदालतें में वैसे आवेदक, जिनके पासपोर्ट आवेदन किसी कारणवश क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रांची में लंबित हैं, अथवा जिन्हें क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची से कारण बताओ नोटिस एवं आवश्यक दस्तावेज जमा करने से संबंधित किसी प्रकार का पत्र प्राप्त हुआ है, वे अपने आवेदन संख्या (फाइल नंबर) एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उक्त पासपोर्ट अदालत में उपस्थित होकर अपने आवेदन का समाधान करा सकते हैं. रांची पासपोर्ट कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रांची नागरिकों को बेहतर, समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है