Jamshedpur News : परसुडीह : चोरी के आरोप में युवक को बनाया बंधक, पुलिस को सौंपा

Jamshedpur News : परसुडीह थानांतर्गत सोपेडेरा कबीर मंदिर के पास के रहने वाले बीरेंद्र कुमार ने शंकरपुर निवासी देवा को बंधक बनाया.

By RAJESH SINGH | August 3, 2025 1:05 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थानांतर्गत सोपेडेरा कबीर मंदिर के पास के रहने वाले बीरेंद्र कुमार ने शंकरपुर निवासी देवा को बंधक बनाया. बीरेंद्र ने उसे ग्रिल से बांधा और उसके बाद परसुडीह पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. घटना शनिवार शाम की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देवा को पकड़ कर थाना ले गयी. बीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जुगसलाई में उसका काम चलता है. देवा भी उसके साथ साइट पर काम करता था. लेकिन पिछले दिनों तेज बारिश होने के कारण कुछ दिन के लिए काम बंद था. इस दौरान देवा उसके साइट से बिना किसी को कोई जानकारी दिये सिलिंडर लेकर फरार हो गया. उसके बाद से उसे कई बार बुलाया गया. लेकिन वह बार-बार समय दे रहा था. शनिवार को देवा उसके घर के पास धूम रहा था, इसी दौरान उसे पकड़ा और ग्रिल में बांध दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है