Jamshedpur News : एमजीएम : सड़क हादसे में युवक की मौत

Jamshedpur News : एमजीएम थाना अंतर्गत डेमकाडीह में बुधवार की रात एनएच पर तेज रफ्तार से चल रही ट्रेलर ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना अंतर्गत डेमकाडीह में बुधवार की रात एनएच पर तेज रफ्तार से चल रही ट्रेलर ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार बेताकोचा निवासी फग्गू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. हादसा के बाद पहुंची पुलिस ने घायल फग्गू सिंह को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को धक्का मारने वाले ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है