Jamshedpur News : मानगो : डिवाइडर में पैर फंसने से गिरा वृद्ध, मौत
Jamshedpur News : मानगो थानांतर्गत चेपापूल के पास सड़क पार करते समय डिवाइडर में पैर फंसकर गिरने से वृद्ध दीन मोहम्मद (68) की सिर में चोट लग गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी.
Jamshedpur News :
मानगो थानांतर्गत चेपापूल के पास सड़क पार करते समय डिवाइडर में पैर फंसकर गिरने से वृद्ध दीन मोहम्मद (68) की सिर में चोट लग गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना सोमवार की सुबह करीब 12 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीन मोहम्मद जाकिर नगर रोड नंबर 11 के रहने वाले हैं. सोमवार को वह दवा लाने की बात कह कर पैदल ही घर से निकले थे. चेपापूल के पास सड़क पार करते वक्त उनका एक पैर डिवाइडर में फंस गया. जिससे वह अनियंत्रित होकर चलते टेंपो पर गिर गये. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी. टेंपो चालक मो. अहमद ने गाड़ी रोककर आमलोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल लेकर गये. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उनके परिवार को फोन कर मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना के बारे में जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
