Jamshedpur News : झामुमो-कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब को किया नमन

Jamshedpur News : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी 134वीं जयंती पर याद किया. सोमवार को झामुमो नेता महावीर मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने साकची आंबेडकर चौक

By RAJESH SINGH | April 15, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी 134वीं जयंती पर याद किया. सोमवार को झामुमो नेता महावीर मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने साकची आंबेडकर चौक पर जाकर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. प्रतिनिधिमंडल में दलगोविंद लोहरा, नंदू सरदार, झरना पाल, सविता दास, मनोज कुशवाहा, हरि पंडित, मनोज तांती, दुर्गाप्रसाद हांसदा आदि उपस्थित थे.

बागबेड़ा : कांग्रेसियों ने आंबेडकर को किया नमन

जमशेदपुर.

बागबेड़ा में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बागबेड़ा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजनारायण यादव एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर राज नारायण यादव, सुनील गुप्ता, अनिरुद्ध पुरी, ओमप्रकाश, रवि भूषण, वीरेंद्र, शशि, नकुल उपाध्याय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है