Jamshedpur News : गोविंदपुर : अपना आंगन सोसाइटी के तीन घरों से लाखों रुपये के गहने व नकद की चोरी

Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा अपना आंगन सोसाइटी के तीन फ्लैट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब 7-8 लाख रुपये के गहना और तीन लाख रुपये नकद की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 12:41 AM

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा अपना आंगन सोसाइटी के तीन फ्लैट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब 7-8 लाख रुपये के गहना और तीन लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना 26 जनवरी देर रात की है. चाेरों ने दिवेंदु शाह, मनोज चौधरी और सुबोध कुमार पांडेय के घर का ताला तोड़ कर चोरी की है. सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरा में चार नकाबपोश चोरों की तस्वीर कैद हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज चौधरी अपना इलाज करवाने के लिए 19 जनवरी को विशाखापट्नम गये हैं. सोमवार को आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फाेन कर मनोज चौधरी को दी. मनोज चौधरी ने बताया कि अलमारी में करीब चार लाख के गहने रखे हुए थे, जिसकी चोरी हो गयी.

वहीं सुबोध कुमार अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गये थे. सोमवार को घर पहुंचे तो पता चला कि अलमारी से तीन लाख रुपये नकद और एक लाख के गहने की चोरी हो गयी है. वहीं पड़ोस में रहने वाले दिवेंदु शाह भी अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गये हुए हैं. उनके घर से भी चोरों ने गहने की चोरी की है. हालांकि वह अब तक जमशेदपुर नहीं आये हैं. इस कारण कितने की चोरी हुई पता नहीं चल पाया है.

फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंचीघटना की जानकारी मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल लिया. कई जगहों से फिंगर प्रिंट भी ली है.

चार की संख्या में गमछा बांध कर आये थे चोरसोसाइटी के सीसीटीवी में देखा गया है कि चोर चार की संख्या में हैं. सभी अपने चेहरे को गमछा से ढके हुए हैं. सभी के हाथ में कुछ औजार जैसा सामान भी है. पुलिस के अनुसार परसुडीह के दयाल सिटी सोसाइटी में भी इन्हीं चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि दोनों जगहों से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक ही गिरोह दिखाई दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है