Jamshedpur News : रियल एस्टेट में निवेश जोखिम भरा, महिलाओं के लिए यह प्लान बेहतर

Jamshedpur News : मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 12:39 AM

विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला

Jamshedpur News :

मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय पत्रकार व वित्तीय विशेषज्ञ सुबोध पांचाल ने शिक्षकों को बचत और निवेश के सुरक्षित तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट में निवेश करना जोखिम भरा है. घर या फ्लैट रहने के लिए होता है, निवेश के लिए नहीं. आपात स्थिति में संपत्ति बेचने पर सही कीमत नहीं मिलती. उन्होंने महिलाओं द्वारा आभूषण को निवेश मानने की प्रवृत्ति को भी गलत बताया. कहा कि निवेश के लिए गोल्ड प्लान या म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश सुरक्षित और फायदेमंद है. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कमेंटेटर शाहिद अनवर, प्रिंसिपल डॉ. निधि श्रीवास्तव, एडमिन सौम्यदीप समेत शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है